कलेक्टर द्वारा दुनावा ग्राम पंचायत के घोटाले की जांच के आदेश ,रसीद और कागजात जप्त किए गए
ग्राम दुनावा के उप मंडी प्रांगण में आज जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में ग्राम संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें एसडीएम , सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ,सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दुनावा, मायावाडी़,घाट पिपरिया, सोने गांव, चिखली कला, रिधोरा,कपासिया, लेंदागोदी,भैसादंड,एवं सरई ग्राम पंचायत के अंतर्गत लोगों की समस्या के आवेदन लिए गए एवं समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
इस ग्राम संवाद कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्टर द्वारा दुनावा ग्राम पंचायत में हुए लाखों के घोटाले की शिकायत पलाश कड़वे एवं ग्रामीणों द्वारा की गई जिसमें कलेक्टर ने तत्काल ही ग्राम पंचायत के रसीद कट्टे और कागजात जप्त करने के आदेश दिए। वही निष्पक्ष जांच का भी आश्वासन दिया।