बैतूल

मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 के बाटे प्रमाण पत्र

Scn news india

सांईखेड़ा:- मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 में सम्मेलित उपभोगताओं को विद्युत वितरण केन्द्र सांईखेड़ा द्वारा डीसी क्षेत्र अंतर्गत 32 लाख की राहत राशि के प्रमाण पत्रो का वितरण किया विद्युत वितरण केन्द्र के साहयक प्रबंधक ने जानकारी दी की घरेलू कनेक्शन पर 31अगस्त 2020 की स्थित में बकाया राशि की वसूली का मध्यप्रदेश शासन ने कोरोना काल में राहत देने के लिए स्थगित कर दिया था मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्णय लिया गया की आपके घरेलू विद्युत कनेक्शन पर भुगतान हेतु रोकी गई राशि मुख्यमंत्री विद्युत बिलो में राहत योजना 2022 के अंतर्गत माफ़ की थी जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना 2021 के अंतर्गत उपरोक्त राशि के विरुद्ध भुगतान कर दिया उनकी राशि आगामी बिलो में समायोजित की जायेगी इस मौके पर ग्राम के उप सरपंच रूपेश पवार भाजपा ग्रामीण मंडल के भुतपूर्व मंडल अध्यक्ष बाबा पटेल भाजपा ग्रामीण महामन्त्री राजू धोटे विभीषण देशमुख राजू पवार भाजपा अनुसूचित जाति के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष योगेश नागले साहयक राजस्व अधिकारी रामकिशोर बोपचे साहयक प्रबंधक आनन्द ढोलेकर विद्युत वितरण केन्द्र के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।