कैमरे मे कैद तेंदुए की दो अलग अलग तस्वीरे – वीडियो वायरल
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला
एक्सक्लूसिव..
विश्व विख्यात नेशनल पार्क अपने प्राकृतिक दृश्यों और टाइगर्स के लिऐ जाना जाता हैं.. वही ज्यादातर पर्यटक टाइगर्स के दीदार के लिऐ पार्क पहुंचते हैं.. जब पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क के किसली रेंज मे प्रवेश किए तो उन्होने टाइगर नही बल्कि अपनी रफ्तार के लिऐ जाने जाना वाला तेंदुए की दो अलग अलग तस्वीरे नजर आई पहली तस्वीर जो कि पेड़ों मे आराम फरमाता नजर आया…. अपने आप मे ही उसकी खूबसूरती नजर आ रही थी..
वही दूसरी तस्वीर में राशीले महुए के फल को खाते हुए देखा गया ऐसा लग रहा था मानो वह अपनी खुद फोटो शूट करवा रहा हो..इस खूबसूरत नजारे क़ो गाइड राम कुमार यादव ने अपने कैमरे मे कैद कर लिया.. अब यह वीडियो वायरल हो रहा…