मंडला

अवैध एल.पी.जी. गैस की कालाबाजारी करते पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा कारवाही ,दो को पकड़ा गया

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला 

मण्डला -टिकरिया थाना अंतर्गत ग्राम कूम्हा में स्थित एक मकान के सामने अवैध एल.पी.जी. गैस की कालाबाजारी करते पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा दो व्यक्तियों को पकड़ा गया
कार्यवाही में ,,मुबारक अली नामक व्यक्ति के घर के सामने आंगन में अनाधिकृत रूप से TATA ACE ( छोटा हाथी ) वाहन क्रमांक MP41LA0201 में LPG GAS रिफिलिंग किट लगी हुई पायी गई जिसमें 800 कि.ग्रा . की गैस टंकी भी लगी थी तथा घर के आगन में एक अशोक लीलैंड कंपनी का ट्रेलर गैस कैप्सूल टैंक पाया गया,, 8 नग कमर्शियल H P C C L कमर्शियल गेस सिलेंडर भी बरामद किए है
कार्यवाही में पुलिस ने दो आरोपी को गिरप्तार किया है।

बताया कि रिफिलिंग किट से रायपुर मनेरी रोड पर चलने वाले LPG GAS कैप्सूल ट्रैलर से अवैध रूप से LPG GAS निकालकर उक्त जप्त ट्रेलर में अवैध भण्डारण करते हुये 15 दिवस में ट्रैलर भर कर दूसरे जिलों में LPG GAS की कालाबाजारी की जाती थी,

कार्यवाही में जप्त रासुका,,,, एक LPG GAS रिफिलिंग किट मय वाहन MP41LA0201 कीमती 8,00,000 रूपये । ( 2 ) एक अशोक लीलेंड कंपनी का ट्रेलर गैस कैप्सूल टैंक लगा हुआ MP09HF6415 जिसमें करीबन 2 – 3 टन • अवैध LPG GAS भरी हुई है । कुल कीमती 17,00,000 रूपये । ( 3 ) 08 नग HPCL कमर्शियल गैस सिलेण्डर कीमती 15,200 रूपये । कुल कीमती 25,15,200 रूपये ।*