बैतूल

131 वी अंबेडकर जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Scn news india

राजेश साबले ब्यूरो बैतूल 

सार्वजनिक अंबेडकर जयंती समारोह समिति बैतूल ने सभी को अवगत किया है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिंबल ऑफ नॉलेज भारतीय संविधान के पिता महा विश्व रत्न बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 131 वी जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ बैतूल जिला मुख्यालय शहर में मनाने जा रहे हैं। समिति ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण सामूहिक जयंती का आयोजन नहीं किया जा सका था।

अतः इस वर्ष सभी महानुभाव से इस वर्ष की जयंती को तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने  आज दिनांक 14 अप्रैल दिन गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे से पंचशील बुद्ध विहार से ध्वजारोहण एवं बाबा साहेब की प्रतिमा अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण एवं सामूहिक बौद्ध वंदना की जाएंगी उसके बाद भव्य शोभा यात्रा दोपहर 12:00 बजे से भीम नगर बडोरा से प्रारंभ होकर सदर ब्रिज गेंदा चौक होकर मुख्य शोभा यात्रा दोपहर 2:00 बजे अंबेडकर चौक में पहुंचेंगे।

भव्य शोभायात्रा 12:00 बजे बुद्ध विहार कालापाठा से प्रारंभ होकर विकास नगर कॉलेज चौक एसपी कार्यालय चौक से होकर मुख्य शोभायात्रा 2:00 बजे अंबेडकर चौक पहुंचेगी दोपहर 2:00 भव्य शोभायात्रा पंचशील बुद्ध विहार से प्रारंभ होकर कारगिल चौक अंबेडकर चौक पेट्रोल पंप कोठी बाजार बस स्टैंड लल्ली चौक कलेक्टर कार्यालय रोड शिवाजी चौक माल्यार्पण कर रानी दुर्गावती चौक पर माल्यार्पण एसपी ऑफिस होते हुए तांगा स्टैंड चौक गंज संत रविदास चौक पर माल्यार्पण रेलवे स्टेशन शहीद भगत सिंह चौक एवं बालक छात्रावास होते हुए डॉ अशोक चावला चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर संपन्न हुई उसके बाद शाम 6:00 बजे पंचशील बुद्ध विहार परिसर में सभी लोगों की भोजन व्यवस्था का कार्यक्रम है भोजन व्यवस्था के बाद शाम 7:00 बजे बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास सार्वजनिक बुद्धिजीवियों द्वारा प्रबोधन भीम गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएंगी समिति ने सभी लोगों से आग्रह किया कि जयंती शोभायात्रा में विशेष रुप से बाबासाहेब अनुयाई श्वेत वस्त्र धारण करके आ गए एवं कोरोना गाइडलाइन की नियमों का संपूर्ण पालन करें।