“धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो” , “प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो ” – कहते नहीं करते भी है
मनोहर
ऊर्जामंत्री श्री प्रधुमन सिंह तोमर की भरी धुप में की जा रही पदयात्रा प्रदेश ही नहीं पुरे देश में जनचर्चा में है। लोग जहाँ इस जन कल्याण के लिए की जा रही पदयात्रा की सराहना कर रहे है वहीँ ग्वालियर से भीषण तपती गर्मी में दतिया तक पैदल यात्रा करने पर आश्चर्य भी कर रहे है। हालांकि लोगों का आश्चर्य करना सहज है लेकिन ऊर्जामंत्री श्री प्रधुमन सिंह तोमर उन जनसेवकों में है जिन्होंने परिस्थिति को अपने वश में कर लिया है। अब इन्हे आग ,पानी , तुफानो की परवाह नहीं लक्ष केवल – “धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो” , “प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो ” तभी तो लोग जहाँ अपने घरों में कूलर लगाने की जुगत में है तो वही ये जनसेवक अपनी पदयात्रा में भी जहां पड़ाव मिला वहीं थकान दूर करने आराम करने के बदले जन समस्या निवारण शिविरों में लोगों की समस्या सुन निराकरण कर रहे है।
विगत रात्रि यात्रा का पड़ाव टेकनपुर में रहा जहाँ पौधारोपण किया गया जिसके उपरान्त शीला रिसोर्ट में माता रानी की आरती करने के बाद रात्रि विश्राम किया , सुबह पदयात्रा पुनः मां पीतांबरा पीठ दतिया की ओर कुछ करेगी।