कटनी

राजस्थानी मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया गया गणगौर उत्सव,

Scn news india

कटनी से सुनील यादव की रिपोर्ट 

सौभाग्य का पर्व गणगौर कटनी शहर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राजस्थानी मारवाड़ी समाज द्वारा गणगौर का विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें रथ पर विराजे गणगौर का पूजन के बाद विशाल जुलूस निकाला गया इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं गणगौर की अगवानी करने नाचते गाते जुलूस में शामिल हुई। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर का त्योहार मनाया जाता है।

इसे सौभाग्य तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मनाया जाता है जिसकी शुरुआत होली के दूसरे दिन से शुरू हो जाती है। इसके साथ ही यह पर्व पूरे सोलह दिनों तक मनाया जाता है।जो गणगौर तीज के साथ पूरा होता है। गणगौर तीज विवाहित स्त्री अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इतना ही नहीं कुंवारी कन्याएं मनभावन पति पाने के लिए भी इस व्रत को रखती है। यह पर्व सौभाग्य का पर्व कहा जाता है।