राजस्थानी मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया गया गणगौर उत्सव,
कटनी से सुनील यादव की रिपोर्ट
सौभाग्य का पर्व गणगौर कटनी शहर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राजस्थानी मारवाड़ी समाज द्वारा गणगौर का विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें रथ पर विराजे गणगौर का पूजन के बाद विशाल जुलूस निकाला गया इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं गणगौर की अगवानी करने नाचते गाते जुलूस में शामिल हुई। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर का त्योहार मनाया जाता है।
इसे सौभाग्य तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मनाया जाता है जिसकी शुरुआत होली के दूसरे दिन से शुरू हो जाती है। इसके साथ ही यह पर्व पूरे सोलह दिनों तक मनाया जाता है।जो गणगौर तीज के साथ पूरा होता है। गणगौर तीज विवाहित स्त्री अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इतना ही नहीं कुंवारी कन्याएं मनभावन पति पाने के लिए भी इस व्रत को रखती है। यह पर्व सौभाग्य का पर्व कहा जाता है।