खबर का असर -संवर्धन के लिए चला जल अभिषेक अभियान
ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो बिछिया
मंडला – एससीएन न्यूज इंडिया द्वारा प्रकाशित पंचायत की उलटी सीधी परिक्रमा कार्यक्रम में ग्राम में जल संकट का मुद्दा प्रमुखता से उठाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया हैं। जिले में जल संकट से ग्रस्त गांवों में पानी बचाने एवं जल स्त्रोतों के संवर्धन के लिए जल अभिषेक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विकासखण्ड मवई के ग्राम बीजा एवं ग्राम पोतला मझगांव में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा हैडपंप की साफ-सफाई किया गया। साथ ही सोखता गड्ढा का निर्माण किया गया। इसी प्रकार नारायणंज में जल अभिषेक के संबंधित बैठक आयोजित की गई। इसी प्रकार बीजाडांडी में जल संरक्षण अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। विकासखंड समन्वयक ने ग्रामीणों से जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि जल के महत्व को समझें एवं जल संरक्षण में सहयोग करें। इसी प्रकार बिछिया विकासखंड में दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।