सांसद डीडी उइके ने की संसदीय क्षेत्र के विविध विषयों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की
मनोहर
सांसद डीडी उइके ने की संसदीय क्षेत्र के विविध विषयों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर आज चर्चा की। जिनमे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रुप में घोषित व विकसित करने,माँ नर्मदा नाभी केंद्र,माँ ताप्ती उदगम स्थली, प्राचीन किले, शिव भक्तों के आस्था का केंद्र भोपाली व सालबर्डी,कुकरु-खामला हिल स्टेशन, हरसूद डूब प्रभावित क्षेत्र को विकसित करने, बैतूल में मेडिकल कॉलेज व कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने, आमला में एलएचबी जिला कोच के POH वर्कशॉप को मध्य रेल के नागपुर मंडल अंतर्गत आमला जंक्शन पर स्थापित करने, बैतूल-चांदूर बाजार-अमरावती रेल लाइन का सर्वे कराने हेतु आग्रह कर लोकसभा क्षेत्र की विविध विषयों की जानकारी पत्र के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को प्रेषित कर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रेषित किया। इस दौरान साथ में खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल जी उपस्थित रहें।