आरआर हरियाणा को 5 विकेटों से हरा जबलपुर सांसद कप के सेमीफाइनल में
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला
मण्डला। स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सांसद कप सीजन 2 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जबलपुर जहांगीराबाद ने आरआर हरियाणा पर 5 विकटों से जीत दर्ज की। इसके पूर्व आरआर हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 101 रन बनाकर आलआऊट हो गई। हरियाणा की ओर से सर्वाधिक नवजोत ने 27 गेंद में 37 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी जबलपुर जहांगीराबाद की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही उन्होंने पहला विकेट दूसरे ओवर में ही महज 5 रनों में गवां दिये। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। जबलपुर की टीम ने 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
ये रहे उपस्थित
सांसद कप सीजन 2 के दूसरा क्वार्टर फाइनल नगर के वरिष्ठ खिलाडिय़ों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संजू बडग़ैंया, मादीम खान, आनंद राय, अनिल सोनी, जितेन तिवारी, निलेश वाजपेई सहित खेल प्रेमी, दर्शक एवं आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।