धूम धाम से हुआ मान्या का नामकरण संस्कार
*विपुल राठौर/ब्लॉक ब्यूरो
ग्राम झल्लार में फरकारे परिवार में जन्मी नन्ही बिटिया का धूम धाम से किया नामकरण। बता दे की झल्लार बिजली विभाग में पदयस्त श्रीमती शशिकला/जितेंद्र कुमार फरकारे के घर 20.02.22 को कन्या रत्न की प्राप्ति हुई। जिसका नामकरण (बरसा) कार्यक्रम आज दिनांक 03.04.22 को निज निवास पर रखा गया था। जिसका नामकरण संस्कार में नन्ही गुड़िया का नाम मान्या रखा गया। साथ ही कार्यक्रम के बाद भोजन की व्यवस्था की गई। तथा श्रीमती सिंधु/जीवन साहू, तरुण साहू, मोनू साहू , शिवम साहू सहित इष्ट मित्र & परिजनों ने बधाईयां प्रेषित की तथा मान्या की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।