आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ओर सहायिकाओं ने घेरा केंद्रीय मंत्री मंत्री फग्गन सिंह के काफिले को
मंडला से योगेश चौरसिया की रिपोर्ट
मण्डला जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ओर सहायिकाओं ने आज केंद्रीय मंत्री मंत्री फग्गन सिंह का जा रहे काफिले को रोककर अचानक घेराव कर दिया…. इस घेराव से मंत्री की सुरक्षा में चूक और पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहा है…. दरअसल जिले भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बीते 22 दिनों से अपने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर है…
.जिसके बाद आज इन्हें जैसे ही इस पता चला कि केंद्रीय मंत्री नगर में है… तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने के सामने उनके काफिले को रोक लिया…. और घेराव कर लिया…. और जमकर नारेबाजी करने लगी…. नियमितीकरण नही तो वोट नही ” ओर ” हमसे जो टकराएगा पांच साल पछतायेगा ” के नारे लगाए…आंदोलनकारियों का कहना था कि हमे नियमित करने सहित हमारी अन्य मांगे पूरी की जायँ….
जब तक हमारी मांगे पूरी नही होंगी हम आंदोलन करते रहेंगे… बल्कि आंदोलन और उग्र होगा वंही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि इनका मांग पत्र प्राप्त कर लिए है…. इनकी मांगों पर शासन से चर्चा का उचित कार्यवाही की जाएगी…