बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा सारणी के जस्तभ चौक पर मनाया गया भारतीय नव वर्ष
सारनी से ब्यूरो रिपोर्ट
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा बीते कुछ दिनों पूर्व से ही नगर को भगवामय किया जा रहा था और आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर धूमधाम से विशाल रैली निकाली गई विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज एवं प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि बजरंगयो द्वारा सारणी के जयस्तंभ चौक पर एकत्रित होकर सभी राहगीरों, चालको, दुकानदारों को तिलक लगाकर हाथ में कलावा बांधकर शुभकामनाएं दी गई एवं उन्हें गुढ भी खिलाया गया एवं इस शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी द्वारा सभी को भगवा गमछे पहनाए गए.
इसके पश्चात बजरंगीयों की रैली नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए सारनी के प्राचीन शिव कल्यानेश्वर मंदिर पहुंची एवं बजरंगी द्वारा वहां आतिशबाजी कर विशाल भगवा ध्वज बांधा गया।
इस अवसर पर जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता, प्रखंड मंत्री विजय पडलक प्रखंड अध्यक्ष, राकेश वस्तराने, भगवाधारी बिट्टू यादव, हिंदूवादी राकेश वारंगे, एकराज यादव, भाजपा नेता नागेंद्र निगम ,अंजनी सिंह नवीन सोनी,मुकेश यादव, नकुल बारस्कर, भुवनेश्वर कोसे, निराकार सागर, विनोद भारती ,राजेंद्र सागर, अल्केश यादव, दीपक साहू सहित सारणी के प्रकांड पंडित संतोष शर्मा एवं स्वामी राज आनंद सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे