क्या फिर टलेंगे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव ……. ?

Scn news india

मनोहर

भोपाल -मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव फिलहाल टलते हुए नजर आ रहे है । दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार अनुसार अब ये चुनाव विधानसभा चुनाव-2023 के बाद ही कराया जाएगा। दरअसल ये चुनाव रिजर्वेशन, रोटेशन और परिसीमन की राजनीति में फंस गए हैं। OBC रिजर्वेशन का सरकार का दांव पहले ही सुप्रीम कोर्ट में उल्टा पड़ चुका है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि अभी पंचायत-निकाय चुनाव में लंबा वक्त लग सकता है। यानी ये बात लगभग तय हो गई है कि  गांव-शहर की सरकार के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा ।

वही सरकार का भी इस और क्लियर स्टेण्ड दिखाई नहीं देता सरकार भी मौके और दस्तूर को देखते हुए अभी चुनाव करने  के मुड़ में नहीं नजर आती।  पंचायतों में दो साल का कार्यकाल बढ़ाकर सरपंचों काे एडजस्ट किया गया है । पॉलिटिकल स्ट्रेटजी के चलते निकाय आरक्षण कोर्ट में पहुंच गया, तो पंचायत चुनाव में रोटेशन-परिसीमन के साथ OBC आरक्षण में भी कानूनी पेंच फंस गया है ।