कटनी

स्पीड राडार गन से रुकेगी सड़क दुर्घटनाएं, यातायात मुख्यालय से मिला कटनी को नई सौगात

Scn news india

कटनी से सुनील यादव की रिपोर्ट 
कटनी – यातायात मुख्यालय से कटनी पुलिस को नए इंटर स्पेटर व्हीकल की सौगात पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के अथक प्रयासों से मिली है। इस व्हीकल की ममद से सड़क पर तेज रफ्तार से भाग रहे टू व्हीलर फोर व्हीलर भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा और वही सड़क हादसों को कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी। इस व्हीकल की खास बात यह है कि इस वाहन में स्पीड राडार गन लगी हुई है जो तेज रफ्तार से भाग रहे वाहनों की जानकारी यातायात विभाग को मिल जाएगी और इसी के साथ उनकी रिकॉर्डिंग भी हो जाएगी और उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी अगर वाहन चालक द्वारा चालान का भुगतान नहीं किया जाता तो उनके पते पर e-challan भेज कर कार्यवाही की जाएगी ऐसे वाहन चालक जो तेज गति से वाहन चलाते है उन पर चलानी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने यातायात पुलिस कार्यालय से इस वाहन का पूजन कर हरी झंडी दिखा कर फील्ड पर रवाना किया। इस अवसर पर अडिशनल एसपी मनोज केड़िया,यातायात प्रभारी विनोद दुबे, लवली सोनी सहित यातायात पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।