बैतूल

ड्रोन पवन चक्की से टकराकर हुआ क्रेश

Scn news india

भैसदेही से धनराज साहू की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से आबादी का सर्वे किया जा रहा है. ड्रोन सर्वे के माध्यम से संपत्तियों को चिन्हित कर  इसके डाटा के आधार पर संपत्तियों की सीमाएं निर्धारित कर स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए जाने है। इसी कड़ी में बैतूल जिले में भी भैसदेही तहसील अंतर्गत सर्वे का कार्य जारी है।
आज सुबह लगभग 12 बजे सर्वे हेतु उड़ा ड्रोन पवन चक्की से टकराकर क्रेश हो गया।
भैंसदेही एसडीएम श्री के सी परते ने बताया की दिल्ली की ड्रोन फ्लाई कंपनी सर्वे का कार्य कर रही है सुबह लगभग 12 :30 बजे सुचना मिली की ड्रोन पवन चक्की से टकराकर क्रेश हो गया है। घटना में ड्रोन आपरेटर की चूक सामने आई है। फिलहाल सर्वे का कार्य भी प्रभावित हुआ है। जिसे दूसरे ड्रोन के माध्यम से  करवाया जाएगा।