बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने गुन्नू सागर गहरीकरण के लिए किया गुनोर में घर घर जनसंपर्क
के के द्विवेदी जिला ब्यूरो चीफ पन्ना
गुनोर – गया गुन्नू सागर तालाब गहरी करण अभियान के तहत गुनौर के पूर्व विधायक डॉ राजेश वर्मा के नेतृत्व में नगर वासियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें अपील की गई कि दिनांक 28 मार्च 2022 को सभी लोग इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं और सुबह 7:00 बजे पहुंचकर श्रमदान करें!
यह जागरूकता अभियान इलाहाबाद बैंक के सामने से शुरू कर नगर के प्रत्येक क्षेत्रों में संपन्न कराया गया जहां पर पूर्व विधायक द्वारा नगर वासियों से गुन्नू सागर तालाब के गहरीकरण के लिए स्वयं आग्रह कर सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया!
व्यवसायिक क्षेत्रों में सभी दुकानों पर पहुंच कर विधायक द्वारा इस कार्य में सभी जनों का सहयोग करने के लिए दुकानदार से स्वयं मिलकर सभी जन जागरण अभियान में शामिल नगर वासियों और समाजसेवियों के साथ चर्चा की !
उसके बाद मोहल्लों में भी जाकर श्रीवर्मा द्वारा बुजुर्गों वरिष्ठ युवाओं और माताओं बहनों से भी इस पुनीत कार्य करने मैं अपना श्रमदान देने के लिए आग्रह किया!!