आपसी विवाद में गोलियां चलने का वीडियो वायरल
ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल
भोपाल-राजधानी भोपाल के ऐशबाग़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चों के मामूली से विवाद में गोलिया चलने का वीडियो वायरल हुआ है , सूत्र अनुसार दो परिवारों के बीच बच्चो में विवाद हुआ था । जिसके बाद यहां जमकर गोलियां चलाई गई। घटना खटीक कालोनी की बताई जा रही है। जिसमे लगभग 7 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जहांगीराबाद स्थित चरक हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया है। वहीँ एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर हमीदिया हॉस्पिटल लेकर जाया गया है।
बताया जा रहा है कि ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले दो परिवार के बीच दो दिनो पूर्व बच्चों को लेकर आपस में विवाद हो गया था। जिसके चलते आज इन्हीं परिवारों के बीच खुनी संघर्ष हो गया । वीडियो में देखा जा सकता है की विवाद कितना भयंकर था। जहा गोलियां चलने के बाद भगदड़ मच गई। मामले में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है उसे भी चरक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। इस मामले में लगभग तीन से चार महिलाओं को सर में चोट आई है वहीं हॉस्पिटल में भीड़ को देखते हुए थाना जहांगीराबाद की पुलिस और ऐशबाग़ पुलिस के थाना प्रभारी मौजूद हैं। अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार लक्ष्मण खटीक, पुरुषोत्तम खटीक, पवन खटीक, अर्जुन खटीक, अरविंद खटीक ने महिलाओं पर गोली चलाई है।