अजीबोगरीब मामला-मृतक ने कैसे बताया कि उसे किसने मारा ….. ? वीडियो को देखें
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले के एन के जे थाना क्षेत्र खिरहनी खुर्द गांव के निवासी एक मृतक किसान ने बताया कि उसे उनके रिश्तेदारों ने ही उसे मारा है…इस तरह का वाक्या सुन आप चौक गए होंगे की मृतक ने कैसे बताया कि उसे किसने मारा है लेकिन यह हकीकत है। इस वीडियो को देख आप समझ जायेंगे।
शालिनी परस्ते सीएसपी कटनी
इस वीडियो में बयान देते आप जिसे देख रहे है यह मृतक किसान है जिसका नाम रामकिशोर बर्मन है जो कटनी जिले के एन के जे थाना क्षेत्र खिरहनी खुर्द गांव निवासी है।…. इस ताजे मामले में एक किसान की उसके हीं रिस्तेदारों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी – कारण यह था कि यह किसान खिरहनी खुर्द गांव में खेत से रोजाना निकलता था और उसके ही रिश्तेदारो ने मृतक किसान से विवाद करते हुए लाठियों से हमला कर दिया गया – घायल किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उससे जिंदा अवस्था मे पूछा गया कि उनके साथ किसने मारपीट की है तो उन्होंने बताया कि उसे उनके ही रिश्तेदारों ने मारपीट की है साथ ही जब मृतक किसान की हालत गंभीर हुई तो उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया – लेकिन रास्तें में ही किसान ने अपना दम तोड़ दिया और किसान का मारने से पहले का वीडियो उसके मरने के बाद सामने आया है – जिसमे उसने हमला करने वालो नाम बताया है –
पुलिस के मुताबिक खिरहनी खुर्द गांव का रहने वाला रामकिशोर खेती किसानी का काम करता था – खेत से निकलने की बात पर उसके परिवार के ही कुछ लोगों से पहले भी विवाद हुआ था – शुक्रवार की देर रात प्रेमलाल बर्मन, अजीत बर्मन, कमलेश, रवि बर्मन और आकाली ठाकुर खेत से निकलने के बात पर विवाद करने लगे – इस बीच सभी ने मिलकर रामकिशोर बर्मन पर लाठियों से हमला कर दिया – इस वारदात में रामकिशोर गंभीर रुप से घायल हो गया – घायल को आनन फ़ानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है – लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया – जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई – लेकिन रामकिशोर ने दम तोड़ने के पहले उसने अपना बयान भी दर्ज करा दिया जिसमें उसने आरोपियों के नाम का भी खुलासा कर दिया है – मृतक के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है – लेकिन सभी आरोपी अभी फ़रार बताए जा रहे हैं ।