मंडला

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निकाली गई पूरे जिले की सभी नगरीय निकायों में बैटल रैली

Scn news india

मंडला

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए आज स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार मंडला के सभी नगरीय निकायों में 26 मार्च को प्रातः 6:00 से 7:30 तक वार्ड में साफ सफाई का कार्य संपादित किया गया एवं 7:30 बजे से 8:30 बजे तक वार्ड पार्षदों के सहयोग से बैटन रिले आयोजित की गई प्रातः 8:55 बजे से सभी वार्डों में सायरन बाजया गया एवम वार्ड पार्षद के सहयोग से सभी नागरिकों को अपने घरों के बाहर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।

बैटन रैली का समापन महात्मा गांधी मैदान मंडला में 9:30 बजे किया गया 10:00 बजे से स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एकत्रित होकर मानव श्रृंखला से स्वच्छ मंडला 2022 लिखकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक नगरी क्षेत्रों में सभी जीबीपी पॉइंट को समाप्त कर सफाई करते हुए उन क्षेत्रों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निगरानी की गई ताकि गंदगी करने वालों पर जुर्माना अधि रोपित किया जाए स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पार्क में रंगोली एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई शाम को मध्य नोडल अधिकारियों द्वारा पूरे नगर में सफाई ब्रिगेड से भ्रमण करते हुए सफाई की व्यवस्था का आकलन किया गया

हर्षिका सिंह कलेक्टर मंडला