भोपाल

कमिश्नर प्रणाली में चल रही वाहन नीलामी की प्रक्रिया थाना मिसरोद में हुई वाहनों की नीलामी

Scn news india

एड.फैजान पटेल 
कमिश्नर प्रणाली में चल रही वाहन नीलामी की प्रक्रिया

थाना मिसरोद में हुई वाहनों की नीलामी

105 दोपहिया वाहनों को पुलिस ने किया नीलाम

1 लाख 50 हज़ार रुपये से शरू हुई बोली

7 लाख 14 हज़ार रुपए में नीलाम हुए वाहन

एडिशनल डीसीपी राजेश भदौरिया के निर्देशन में सम्पन्न हुई नीलामी प्रक्रिया

Acp अमित कुमार मिश्रा, बागसेवनिया टी आई संजीव चौकसे के साथ अयोध्या नगर थाने से आशीष श्रीवास भी रहे मौजूद

थाना प्रभारी मिसरोद रासबिहारी शर्मा समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा

मौके पर adcp राजेश भदौरिया ने बोली लगाने वालों को पौधे भेंट किये

पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश