3 महीने के अंदर केंद्र सरकार कई टोल नाके बंद करने जा रही है: नितिन_गडकरी
एड. फैजान पटेल
देश में 60 किमी से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं हो सकता, लेकिन कई जगहों पर ऐसे टोल नाके चल रहे हैं। ‘आज मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि ऐसे सभी टोल नाके सरकार अगले 3 महीने के भीतर बंद करने जा रही है. क्योंकि ये गलत काम है और ऐसे टोल नाके चलाना अवैध है” सरकार ने इसे अवैध माना है तो कई सवाल भी खड़े होते है की सरकार अब तक क्यों चुप थी। और क्या अब तक इन टोल नाकों ने जनता से अवैध वसूली की है उसकी भरपाई कौन करेगा। और इनके खिलाफ क्या कारवाही होगी।