मंडला

सांसद व केंद्रीय मंत्री के गृह ग्राम जेवरा होली मिलन समारोह जमकर थिरके कुलस्ते

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला 

मंडला -निवास – सांसद व केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह ग्राम जेवरा रिपटा में रंगपंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बताया गया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी आम कार्यकर्ता व ग्रामीण बड़ी संख्या में कुलस्ते बंधु को गुलाल का टीका लगाने पहुंचे वहीं साहिल कन्हैया म्यूजिकल आर्टस ग्रुप वृंदावन एवं पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों ने झांकी के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.साथ ही फूलों की वर्षा भी उनके द्वारा कि गई।

वहीं इस प्रस्तुति में मंत्री खुद थिरकते नजर आए. पारंपरिक होली उत्सव की संगीत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया बताया गया की उक्त मिलन समारोह में सभी पदाधिकारी झूम उठे नाचते और रंग गुलाल उड़ाते नजर आए वही सभी कार्यकर्ताओं का पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते व युवा मोर्चा के महामंत्री वेद प्रकाश कुलस्ते तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। राज्य सभा सांसद संपतिया उईके ने भी मनोरंजक गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

फग्गनसिंह कुलस्ते केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार