55 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार,शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू
सुनील यादव कटनी
जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कटनी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को 55 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बाबू ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के बदले में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिस पर बात चीत होने के बाद 55 हजार रुपए में बात फिक्स हुई और आज जैसे ही प्रार्थी ने बाबू को 55 हजार रुपए की रिश्वत दी जबलपुर की 7 सदस्यीय टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास ने बताया कि बड़वारा निवासी राघवेंद्र सिंह के पिता कुशल सिंह शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। नौकरी में रहते हुए कुशल सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद राघवेंद्र सिंह ने अपने भाई सुनील सिंह की शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू अजय खरे ने 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और अंत मे 55 हज़ार में डील हो गई जिसकी शिकायत राघवेंद्र सिंह ने लोकायुक्त जबलपुर से की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने रिश्वत मांगने वाले बाबू अजय कुमार खरे को रंगे हाथ हो पकड़ने की योजना बनाई गई,मंगलवार को जैसे ही राघवेंद्र सिंह ने बाबू को रिश्वत की रकम 55 हजार रुपए दिए। तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने बाबू से रिश्वत के 55 हजार जब्त कर लिए हैं। मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
स्वप्निल दास – लोकायुक्त इंस्पेक्टर जबलपुर
राघवेंद्र सिंग शिकायत करता