एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे युवा ह्रदय सम्राट डॉ सुकर्ण मिश्रा
बड़ौनी से सतेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट
एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे युवा ह्रदय सम्राट डॉ सुकर्ण मिश्रा
राजघाट कॉलोनी निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व आमजन की सुनी समस्याएं
इसके बाद डॉ मिश्रा बड़ौनी पहुंचे।
जहां आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी वितरण की। साथ ही डॉ मिश्रा ने बड़ौनी थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर व आयोजन समिति के सदस्यों का सम्मान किया।
इसके अलावा वह ग्राम फुलरा में हुई गामियों में शामिल हुए और शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान अतुल भूरे चौधरी गौरव दांगी, मानसिंह कुशवाहा, राहुल पुरोहित अंकित शर्मा जोली शुक्ला, , आकाश भार्गव रिंकू दुबे, अक्कू दुबे, रिंकू बुंदेला शादाब खान कप्तान कुशवाहा धीरज रावत शाहरुख अली आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे