धर्मकुंडी मैं सैलानी बाबा उर्स मैं कव्वाली के प्रोग्राम
धर्मकुंडी मैं सैलानी बाबा उर्स मैं कव्वाली के प्रोग्राम में पहुंचे झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र कुशवाहा एवं समस्त टीम का जोरदार फूल माला से स्वागत किया एवं कुशवाहा जी ने कहा 2 साल के बाद पीर सैलानी बाबा का उर्स मनाया गया इस दौरान कार्यक्रम आयोजक सोनी जी,संदेश सराठे जी,मयूर सराठे जी, संजू सैनी जी नीरज केवट जी, जहूर खान इमरान खान समस्त बुजुर्गों को चाहने वाले उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का आनंद लिया।