यवतमाल महाराष्ट्र से मां सलकनपुर के दर्शन को निकले पदयात्रियों का,शीतला दरबार में हुआ सत्कार
खेड़ी सांवलीगढ़ से राजेश साबले की रिपोर्ट
माता रानी की भक्ति में बहुत शक्ति होती है ये कहावत को चरितार्थ कराती खबर आज सुबह खेड़ी सावलीगढ़ में नजर आई। जहाँ सुबह सबेरे कुछ पदयात्री हाथो में ध्वजा पताका लेकर माँ का जयकारा लगाते दिखाई दिए। पूछ ने पर पता चला की महाराष्ट्र से पैदल पदयात्री यवतमाल जिले के मालेगाव से इस तपती धूप में मां सलकनपुर वाली माता विजयासन देवी तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। सैकड़ो किलीमीटर का सफर पैदल चल कर सलकनपुर पहुचेगे।
ये माता के भक्त यवतमाल से चांदूर बाजार होते हुए खेड़ी सावली गढ़ से सलकनपुर के लिए जा रहे है। उनकी इस भक्ति के देख ग्राम के महाजन हार्डवेयर के संचालक श्री विनोद महाजन ने उन्हें माँ शीलता दरबार में कुछ पल विश्राम करने का आग्रह किया वही उनके लिए गरमागरम चाय एवं शीतल जल की व्यवस्था कर जलपान करा उनका स्वागत किया। जिसके उपरान्त मां शीतला दरबार में पद यात्रियों ने थोड़ी देर विश्राम कर आगे की अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी।