मध्यप्रदेश ऊर्जा प्रमुख सचिव परिवार सहित तपातीर्थ रीवा बहुती प्रपात में पहुंचकर संतश्री के किए दर्शन
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
रीवा- मध्यप्रदेश ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे परिवार सहित शुक्रवार को होली महापर्व के अवसर पर रीवा जिले के तपातीर्थ बहुती प्रपात में 43 वर्षो से तपासन में विराजमान भगवन के दर्शन और पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की जहां पर उन्होंने भगवन से आशीर्वाद लिए और महाप्रसाद ग्रहण किया।