सीएए पर भाजपा ने शुरू की जनजागरूकता
स्वामी सींग दमोह
बटियागढ ब्लाक के फतेहपुर सहित दर्जनो गांवो के लोगों को नागरिक संशोधन कानून की जानकारी देने के लिए भाजपा ने जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को बैठक कर कार्यकर्ताओं ने कानून के प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति भी बनाई गुरुवार को शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा ने फतेहपुर मंडल में इससे संबंधित बैठक करके अभियान के सफलता की विस्तृत रूपरेखा तय की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएए को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने बयान दिया है कि इस अधिनियम के तहत नागरिकता देने का काम होगा। सरकार की नीयत साफ है। भाजपा कार्यकर्ता अधिनियम पर घर-घर अलख जगाएंगे। भ्रांतियों को दूर करने के लिए सरकार व पार्टी जनजागरण अभियान चला रही है। बूथ स्तर पर आम लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर गांव के सरपंच तुलसी पटेल ,शिवलाल पटेल,महेश पटेल ,गोपाल पटेल ,नाथूराम कुशवाहा ,दिनेश कुशवाहा भूपेंद्र सतीश कुशवाहा साहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।कनोरा से घूघस व फतेहपुर सहिक दर्जनो गांवो तक किया गया जनसंपर्क ।नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में फतेहपुर मंडल के ग्रामों का दौड़ा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम ग्राम घूघस में समय 10:00 बजे से प्रभारी मूरतसीग लोधी 10:30 बजे कनोरा रामनगर प्रभारी तुलसी कुशवाहा 11:00 बजे मगरोन प्रभारी सूरज सिंह 11:30 बजे सगरोन सैमरा प्रभारी कृपाल सीग 12:00 बजे हिनौती उद्देशा प्रभारी जाहर सिंह लोधी 12:30 बजे बरोदा कला प्रभारी हरीसीग राजपूत 1:00 बजे फतेहपुर समापन प्रभारी विशाल पटेल इस दौरा कार्यक्रम में उपस्थित रहें विधानसभा के पूर्व विधायक एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम के विधानसभा प्रभारी लखन पटेल एवं जिले के उपाध्यक्ष करन सीग एवं समस्त मंडल के देव तुल्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही है ग्राम हिनोती सगरोन सैमरा मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन हेतु ग्राम संकोष्टी का आयोजन पूर्व विधायक लखन पटेल जिला उपाध्यक्ष करन सिंह पूर्व अध्यक्ष ऋषि पटेल गोरी शंकर पाठक मूरत सिंह भानसीग विपन तोमर भगवान सिंह जाहर सिंह हुकम सिंह दावन साहव तुलसी पटेल कृपाल सिंह सेमरा मूरत विजय जेन सूरज सिंह भगीरथ पटेल समस्त मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे समय 3:00 बजे फतेहपुर पहुंच कर लोगो से जनसम्पर्क किया गया समापन बेला मे फतेहपुर मंडल अध्यक्ष राजावीर चौहान ने सभी वरिष्ठ जनों व पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार माना