20 मार्च को शहरी क्षेत्र जोन-1 का बिजली कटौती शेड्यूल
राजेश साबले ब्यूरो बैतूल
बैतूल -मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च को शहरी क्षेत्र जोन-1 के 11 केव्ही हमलापुर फीडर का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस दिन प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गंज, सिविल लाइन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ग्रीन सिटी, हमलापुर चौक कालापाठा, मुर्गी चौक, मटन मार्केट, खंजनपुर, दुर्गावार्ड, कत्तलढाना, डिपो रोड, विकास नगर, गोयल फैक्ट्री, माचना नगर, अर्जुन वार्ड आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी।