कटनी

ढाई करोड़ का गांजा पकड़ा गया

Scn news india

सुनील यादव कटनी 

– ट्रक में लोड 12 क्विंटल गांजा बरामद
– कुठला पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा
– होली पर नशे के रूप में होना था इस्तेमाल

-गांजा के शाट्स , थाना के शाट्स , ट्रक के शाट्स

कटनी पुलिस ने होली की संध्या पर मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है । एक ट्रक में लोड करीब 12 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है । पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है ।

कटनी जिले के एसपी सुनील जैन ने बताया कि तस्करी कर गांजा उड़ीसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था । हालांकि गांजा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे ।

ट्रक में भरकर गांजा तस्करी कर होली के त्योहार में नशे के रूप में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था । जिसे पेट्रोलिंग के दौरान कुठला थाना पुलिस ने बायपास पर पकड़ा है । एक ट्रक में लोड करीब 12 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है । पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है ।

बाइट – सुनील जैन – कटनी एसपी।