अवैध संबंध के शक में गला रेतकर हत्या
मनोहर
भोपाल -जिंदगी की कीमत कितनी कम हो गई है की लोग मामूली सी बात पर भी हत्या जैसे संगीन अपराध को करने से नहीं डर रहे। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे आरोपी ने केवल अवैध संबंध के शक में गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शबरी नगर के पीछे छोला मंदिर थाना इलाके की है। पिंटू राजपूत (23) की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले शराब पार्टी हुई। इसके बाद पिंटू को गला रेतकर मार डाला गया। ऋतिक और प्रिंस नाम के युवकों पर हत्या का आरोप है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।