बैतूल

क्या बगैर शिक्षकों के चलेगा जून में चालू होने वाला सेमेस्टर: डागा

Scn news india

राजेश साबले 

बैतूल। मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक बार फिर विधायक निलय विनोद डागा ने विधानसभा में अपनी आवाज उठाई है। शिक्षक भर्ती नहीं होने से नाराज विधायक ने स्कूल शिक्षा मंत्री को सवालों के माध्यम से आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जून में शुरू होने वाला अगला सेमेस्टर क्या बगैर शिक्षकों के चलेगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य बाकी रह गया था। इसके बाद सरकार परिवर्तन के बाद से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कार्यवाही शिथिल है। विधायक में डागा ने प्रदेश में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की शीघ्र नियुक्तियां करने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने के संबंध में नीतिगत फैसले लेने की जरूरत है।

–ओवर एज हो रहे अभ्यर्थी–

विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उन्होंने स्कूली शिक्षा मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा में 54282 पद रिक्त थे, जिसमें से 5670 की भर्ती का आयोजन किया गया, बाकी के पद कब तक भरे जाएंगे? क्या बच्चों के भविष्य की सरकार को कोई चिंता नहीं है, अगला जो सेमेस्टर है जून में चालू होने वाला है वह क्या बगैर शिक्षकों के चलेगा। उन्होंने कहा कि 2018 में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ओवरेज हो चुके हैं इसकी जिम्मेदारी किसकी है? क्या ओवर एज  अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षकों के कितने पद बैकलॉग में रिक्त है विषय एवं जाति अनुसार इसकी भी जानकारी मांगी।

–विधायक के प्रश्न पर मंत्री ने झाड़ा पल्ला–

विधायक के तीखे सवालों के जवाब में राज्य मंत्री , स्कूल शिक्षा इन्दर सिंह परमार ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पदों में वृद्धि सक्षम स्वीकृति पर निर्भर करेगा। माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है, भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बैकलॉग पदों की गणना कर जानकारी दी जा सकेगी। वर्तमान नियोजन प्रक्रिया में पूर्व के बैकलॉग पदों को सम्मिलित किया गया है। शिक्षक भर्ती की समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है।