scn news indiaबैतूलभोपालराष्ट्रीय

पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित -इस नम्बर पर करें शिकायत

Scn news india


बैतूल
ग्रीष्मकाल में पेयजल हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्याओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला स्तर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07141-238320 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अनुरेखक श्री गणेश मगरदे बनाए गए हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9407274274 है। उक्त दूरभाष नंबर पर पेयजल संबंधी शिकायतें प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्ज कराई जा सकती है। कंट्रोल रूम समस्त कार्यदिवसों में खुला रहेगा। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का प्रभारी अधिकारी द्वारा शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के दूरभाष नंबर
श्री रंजन सिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री, जिला-बैतूल, मो.- 9399521024

उपखण्ड बैतूल
श्री रविशंकर शर्मा, सहायक यंत्री, विकासखण्ड बैतूल/आमला, मो. 8839236032
श्री ललित गुप्ता, उपयंत्री, विकासखण्ड चिचोली, मो. 9425488026
श्रीमती वंदना उपराले, उपयंत्री, विकासखण्ड बैतूल, मो. 9131146785
कु. ज्योति सरेयाम, उपयंत्री, विकासखण्ड आमला, मो. 8819856482

उपखण्ड मुलताई
श्री जेएम लालवानी, सहायक यंत्री, विकासखण्ड मुलताई/प्रभातपट्टन, मो. 9425447935
श्री निखिल जैन, उपयंत्री, विकासखण्ड प्रभातपट्टन, मो. 8602617164
श्री राजेश गौर, उपयंत्री, विकासखण्ड मुलताई, मो. 8959269574

उपखण्ड शाहपुर
श्री रविशंकर वर्मा, सहायक यंत्री, वि.खं. शाहपुर/घोड़ाडोंगरी, मो. 8839236032
श्री आर.बी. सक्सेना, उपयंत्री, विकासखण्ड शाहपुर, मो. 9407297692
श्री विवेक रामटेके, उपयंत्री, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी, मो. 9074975277

उपखण्ड चिचोली
श्री पवनसुत गुप्ता, सहायक यंत्री, विकासखण्ड चिचोली/भीमपुर, मो. 9109002853
श्री योगेश धुर्वे, उपयंत्री, विकासखण्ड चिचोली, मो. 8458868667

उपखण्ड भैंसदेही
श्री पवनसुत गुप्ता, सहायक यंत्री, विकासखण्ड भैंसदेही/आठनेर, मो. 9109002853
श्री अखिलेश बडोले, उपयंत्री, विकासखण्ड भैंसदेही, मो. 9179287166
श्री एस.आर. कलम्बे, उपयंत्री, विकासखण्ड आठनेर, मो. 9406938868