दर्जन भर से ज्यादा किसान डंडे लेकर रोड पर पहुंचे
राजेश साबले तहसील ब्यूरो
बैतूल -बंसल कंपनी द्वारा बैतूल से इंदौर तक बनने वाले फोरलेन में रोज एक नया विवाद जुड़ जाता है आज जब बंसल कंपनी अपना निर्माण कार्य कर रही थी तभी अखटवाड़ा के आदिवासी किसान ने पहले निर्माण की जगह विरोध प्रदर्शन किया यह विवाद जैसे तैसे सुलझा ही था कि ग्राम लहर गांव के किसान भी अपना विरोध प्रदर्शन करने रोड पर उतर आए बेहर गांव के किसानों का आरोप है कि बंसल कंपनी नक्शे को दरकिनार कर पुलिया निर्माण कर रही है इससे किसानों को खेतों में आने जाने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।
खेत में जाने के लिए ना वह कोई साधन ले जा पाएंगे ना ही ट्रैक्टर से खेत में जा पाएंगे करीब एक दर्जन से ज्यादा किसान डंडे लेकर रोड पर पहुंच गए अपने हाथों में लठ्ठ लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे इसी बीच राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों को संदेश देने लगे। गांव के किसान मनोज बारंगे ने बताया कि कंपनी द्वारा जो पूर्व में सर्वे किया गया था उसके आधार पर निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है कंपनी अपने मनमाने ढंग से काम कर रही है कंपनी द्वारा सर्वे के बजाए पूरा नक्शा ही बदल दिया है अगर कंपनी किसानों को देखते हुए निर्माण कार्य नहीं करेंगे तो किसानों की मुसीबत बढ़ जाएंगी उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में अधिकारी भी आकर गुमराह करते हैं और समाधान का सिर्फ आश्वासन देते हैं किसानों ने बताया कि पूर्व में के सर्वे के आधार पर निर्माण कार्य नहीं किया गया तो निर्माण कार्य नहीं होने देंगे मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक सुनील गीत और पटवारी इंद्र कुमार व अन्य किसानों की समस्या सुनी और कंपनी के कार्यकर्ता से चर्चा करते रहे आगे देखना है कि किसानों का विरोध प्रदर्शन किया रंग लाता है।