युवा नेता मयूर बारस्कर के जन्मदिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन-पच्चीस यूनिट हुआ रक्तदान
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- युवा नेता मयूर बारस्कर के जन्मदिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
- विधायक के कर कमलों हुआ शिविर का शुभारंभ।पच्चीस यूनिट हुआ रक्तदान
सतपुड़ा के अंचल में बसे भैंसदेही विकास खंड के ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) के युवा नेता मयूर बारस्कर के जन्म दिवस के अवसर पर बस स्टैंड गुदगांव चौपाटी पर “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक धरमूसिंग सिरसाम के कर कमलों से पूजन अर्चन के साथ किया गया। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक ने अपनी पत्नी श्रीमती किरण अड़लक के साथ रक्तदान किया ।
स्वयं मयूर बारस्कर ने भी अपने जन्मदिवस पर रक्तदान किया। अन्य रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से युवा नेता विश्वनाथ बोड़खे, कुन्बी समाज संगठन चिल्कापुर इकाई के अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर, अक्षय कारे, रामरतन कुमरे, राहुल गावंडे, चेतन राने, संदीप राने, प्रवीण पवार, राजेश बारस्कर, शिवपाल भलावी, शुभम कारे, भूषण बारस्कर, रोशन बारस्कर, राजा राने, निर्वत चढ़ोकार, धर्मेंद्र उजौने, विशाल कनाठे सहित अन्य युवा शामिल है। शिविर के आयोजन में डॉ. दिनेश दवन्डे व अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा। मयूर बारस्कर ने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।