ABVP ने बीजाडांडी में निकाली तिरंगा यात्रा, जगह-जगह लोगों ने फुल बरसाकर किया स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मंडला इकाई बीजाडांडी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. राधा कृष्ण मंदिर से शहर में 100 मीटर लम्बे तिरंगे के साथ निकाली गई यात्रा पर जगह-जगह लोगों ने फुल बरसाकर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया. वहीं, इस दौरान नगर का माहोल देशभक्तिमय हो गया.कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा को ले काफी उत्साह दिखाया। नगरवासियों ने भी इसे लेकर उत्सुकता दिखाई। जिला संयोजक आनंद मरावी ने कहा कि आज हम सभी की महती भूमिका है कि भारत को पुनः विश्व गुरु के शिखर तक ले जाएं।
यह जिम्मेवारी वास्तव में सिर्फ विश्व गुरु के शिखर तक ले जाने तक की ही नहीं है। अपने भारतीय समाज का विश्व पटल पर एक उत्कृष्ट मापदंड स्थापित करते युवा पीढ़ी को विवेकानंद व श्रीराम के चरित्र जैसा बनने की शिक्षा प्रदान करना हमारा वर्तमान का उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंडला डिंडोरी के संगठन मंत्री श्री रामाधार वेस जी,मंडला जिला सयोजक आनंद मरावी, भाग सयोजक अभिलाष तिवारी, समाज सेवक विकास यादव, बीजाडांडी नगर अध्यक्ष राज पावले,नगर मंत्री निखिल साहू,नगर सह मंत्री रितेश यादव,प्रमोद यादव, जतिन यादव,शिवम चक्रवर्ती,राहुल यादव,गजेंद्र मसराम,सूर्यांश वाजपेई,अमन पटेल,अभिनव यादव, छात्रा प्रमुख मनीषा पुशाम,मोना नेटी एवं अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।