लोहे से लदा ट्रक पलटा,ट्रक चालक बुरी तरह फंसा,रेस्कयू जारी
योगेश चौरसिया की रिपोर्ट
नेशनल हाईवे 30 में अंजनिया के पास राय ढाबा के सामने लोहे से लदा ट्रक पलटा, ट्रक चालक बुरी तरह फंसा, SDERF की टीम मौके पर, रेस्कयू जारी
मंडला -नेशनल हाईवे 30 में अंजनिया के पास राय ढाबा के सामने लोहे से लदा ट्रक पलट गया है जिसमे ट्रक चालक बुरी तरह से फंसा हुआ है जिसे निकालने के प्रयास जारी है जानकारी लगते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और ट्रक में लोड लोहे को खाली कर ट्रक में फंसे हुए चालक को निकालने का प्रयास कर रही है….SDERF के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुची है …..जहा ट्रक में फंसे चालक का प्रारंभिक इलाज दे रही है…. फिलहाल रेस्क्यू टीम ट्रक चालक को निकालने का प्रयास कर रही है।