कटनी ब्रेकिंग – कटनी -नदी में सफाई करते पलटी नाव, सफाई कर्मी नदी में डूबा,रेस्क्यू जारी
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ब्रेकिंग – कटनी नदी में सफाई करते नाव पलटी…. नाव पलटने से एक सफाई कर्मी नदी में डूबा….. डूबने वाले सफाई कर्मी का नाम चिराग बताया जा रहा ….कटनी नदी में नगर निगम के द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा था उसी समय हुआ हादसा …..नाव में 6 सफाई कर्मचारी सवार थे 5 लोगों को तैरकर बचाया गया एक का रेस्क्यू किया जा रहा है…. माधव नगर थाना अंतर्गत कटाए घाट नदी की घटना… एसडीआरएफ के द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू..