सुने घर में लगी आग से सामान जलकर हुई खाक
ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो
मंडला[बिछिया]_मंडला जिले के बिछिया तहसील से लगभग 10 किलोमीटर दूर पकरी टोला में बाबू दास पिता सुब्बे दास के घर में शाम को करीब 4:00 बजे आग लगने से घर के साथ-साथ घर के सामान भी अस्त-व्यस्त हो गए और जलकर खाक हो गए जानकारी के मुताबिक सूने घर में ताला लगा हुआ था।
घर पर उस समय कोई नही था उसी समय आग लगी थी लगभग 4:05 बजे शाम को अचानक आग लग गई जिसकी जानकारी मौके पर ही प्रशासन को दी गई तब जाकर अग्निशामक के द्वारा आग बुझाई गई परंतु सामान जलकर खाक हो चुके थे घर के परिजन गरीबी की मार झेलने वाले मजदूर है उनका कोई सहारा भी नहीं है बनी मजदूरी करने वाले लोग अब बहुत चिंतित हैं उन्होंने प्रशासन के आगे गुहार लगाई है कि उनको इस नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द मिलनी चाहिए ताकि छोटे-छोटे बच्चे और परिवार के रहने की व्यवस्था हो जाए ?