बिजली विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप, बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर कार्रवाई कर दुकान सील की
विकास सेन दतिया
दतिया। जिले में बड़े बकाएदारों के विरुद्ध वसूली के लिए चालए जा रहे कुर्की अभियान के तहत बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को बकाया राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई कर आनंद टाकीज क्षेत्र स्थित भगवान दास, जुम्मीबाई,सुनी पजबी की दुकान को सील किया गया है। इस दुकान मालिक द्वारा बिजली बिल का भुगतान 3 लाख से अधिक जमा नही करवाया गया था। इस संदर्भ में उसे कई बार नोटिस दिए जा चुके थे।बिजली विभाग ने बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आनंद टाकीज रोड़ क्षेत्र की दुकान को सील कर दिया। इस बकाएदार उपभोक्ता की तरफ से बकाया भुगतान 3 लाख 16 हजार लगभग जमा नहीं किया गया था। 3 लाख बिजली बिल जमा नहीं किया गया। और 1लाख 17 हजार न करने पर दुकान को कई बार बिल जमा कराने संबंधी नोटिस दिए जाने के बाद भी जब बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं की गई तो उसे सील कर विद्युत कंपनी ने अपने कब्जे में ले लिया है। एक महीने बाद इस दुकान की नीलामी की जाएगी। लगातार चल रही बिजली बिल वसूली को लेकर आज बिजली विभाग की टीम सेवढ़ा चुंगी पहुंची थी, इस कार्रवाई के दौरान उमेश शर्मा पदेन तहसीलदार व उप महाप्रबंधक बिजली व उनके साथ अभिषेक मिश्र, केसी यादव, संदीप अग्रवाल, सत्यम, सहित बिजली विभाग के अनेक कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। बिजली विभाग की कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच गया।