दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को उत्कृष्ट विधायक का पुरस्कार मिला
मनोहर
बजट के बाद संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 का वितरण समारोह का आयोजन मप्र विधानसभा ने किया था। इसमें दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को उत्कृष्ट विधायक का पुरस्कार मिला। बेटे को पुरस्कार मिलने पर दिग्विजय अपने इमोशन को नहीं रोक सके। उन्होंने ट्वीट कर बधाई दी और लिखा- ‘बधाई जेवी।’
बधाई जेवी। @JVSinghINC @OfficeOfKNath @INCMP https://t.co/V7L7CcHPzY
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 9, 2022