एक-एक कार्यकर्ता में कांग्रेस की विचारधारा

Scn news india

कांग्रेस पार्टी के प्रति झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष एवं समस्त टीम ने धनोपिया जी एवं मिर्जा नूर बेग साहब राजनीति सलाहकार एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री निकेश ईश्वर सिंह चौहान जी से मुलाकात की एवं आगामी समय में नर्मदापुरम इटारसी विधानसभा को लेकर चर्चा की श्री शैलेंद्र कुशवाहा जी ने आश्वासन दिया की जमीनी स्तर से लीड तैयार की जा रही है।

कुशवाह  ने अपने शब्दों में कहा कि हम गुटबाजी पर ध्यान नहीं देते हैं हम कांग्रेस के लिए काम करते हैं कांग्रेस परिवार के लिए काम करते हैं हम युवा हैं हम युवाओं का मार्गदर्शन आप है हमारे एक-एक कार्यकर्ता में कांग्रेस की विचारधारा एवं कांग्रेस की नीति है और हम कांग्रेस पार्टी को लाने के लिए जी जान लगा देंगे आज हम प्रण लेते हैं कि कांग्रेस के समस्त संगठन समस्त प्रकोष्ठ एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएंगे यह प्रयास नहीं संकल्प है।

इस दौरान उपस्थित रहे झुग्गी झोपड़ी जिलाध्यक्ष अनिल बस्तर वार जी, जिला महामंत्री हितेश विसोफिया जी, जिला संगठन सचिव नंदकिशोर शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष अनूप गाचले जी ,जिला उपाध्यक्ष राम शंकर बिंडोले जी, संजय बिंडोले जी, नितिन मालवीय जी, शैलेंद्र सराठे जी, मयूर सराठे जी, केशव शर्मा जी, चंद्रकांत बहारें जी,राकेश साहू जी, संतोष नायक जी, अमित शुक्ला जी,अखिलेश केवट जी, संजीव सैनी जी,रितिक सैनी जी, नितेश सैनी जी,गणेश सैनी जी,सचिन सैनी जी, हरिचरण यादव जी,समस्त कुशवाहा जी की टीम उपस्थित रहे।