जनता नगर प्रीमियर लीग नाइट राइडर ब्लू बना फाइनल में विजेता
ब्यूरो रिपोर्ट
जेपीएल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सिराज कुरैशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का यह शानदार फाइनल मैच जो कि नाइट राइडर ब्लू वर्सेस गजानंद स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे माननीय श्री आलोक दुबे जी, तनवीर खान कबाड़ी जी श्री सलीम भाई अलफा बेकरी बासित पटेल जी घनश्याम पटेल जी छोटू भाई शान प्रॉपर्टी डीलर मुस्तफा खान प्रॉपर्टी डीलर तारीक भाई दीवान प्रॉपर्टी डीलर आप सभी का आयोजन समिति ह्रदय से आभार प्रकट करती है यह प्रतियोगिता का फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक मुकाबला रहा,जिसमें नाइट राइडर्स ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों पर 139 रन का लक्ष गजानन स्पोर्टिंग क्लब को दिया नाइट राइडर क्लब की तरफ से अजय मिश्रा और मुस्तफा शाकिर ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम गजानंद स्पोर्टिंग क्लब ने कि बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
इस रोमांचक मैच में गजानंद स्पोर्टिंग क्लब जीत की तरफ थी लेकिन नाइट राइडर के शानदार बॉलर संदीप मिश्रा ने 10 वे ओवर मे लगातार दो विकेट चटका कर गजानंद की बैटिंग को परेशान कर दिया और निर्धारित 12 ओवरों पर 124 रन ही बना पाई और यह मैच नाइट राइडर ब्लू ने 15 रनों से जीत लिया यह एक शानदार मुकाबला था इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे नाइट राइडर क्लब के संदीप मिश्रा जीपीएल आयोजन समिति ने इस पूरे टूर्नामेंट में विशेष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिसमें बेस्ट बॉलर का पुरस्कार गजानंद स्पोटिंग के अजय ठाकुर को दिया गया वहीं बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड लखनादौन खेल क्लब के धुआंधार बल्लेबाज बलधर को दिया गया , बलधर ने तीन मैचों में शानदार 237 रन का प्रदर्शन ,इस प्रतियोगिता में किया वहीं पूरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नाइट राइडर्स क्लब के जीत सिंह को मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किया ,जीत सिंह ने पूरी सीरीज में 140 रन बनाए और 8 विकेट लिए l समिति के द्वारा आज बाउंड्री के बाहर कैच लेने वाले दर्शकों के लिए भी पुरस्कार दिए गए , वहीं विजेता रही टीम को 21000 ₹ नगद और ट्राफी सम्मानित किया गया और विजेता रही टीम नाइट राइडर्स ब्लू को 31,000₹ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, आयोजन समिति में उपस्थित रहेl समस्त कार्यकर्ता अध्यक्ष साजिद खान,राजेश डहेरिया, आसिफ जरदारी ,सुरेश मक वानी, प्रदीप साहू ,परवेज खान ,सिराज कुरैशी ,अरशद खान साहब खान , समीम खान, केशव विश्वकर्मा ,अरशद खान स्कोरर ,कन्हैया साहू ,राजू खान अफजल खान , ईशा खान, दिनेश यादव, अमित रामास्वामी और संदीप यादव का विशेष योगदान इस आयोजन मे रहा ,जिसके लिए आयोजन समिति आप सभी का हृदय से धन्यवाद प्रेषित करती है ,और आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का, टीम संचालकों का, टीम कैप्टन का और सभी खिलाडियों का हृदय से आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने आयोजन समिति के द्वारा निर्धारित किए गए सभी नियमों का पालन करते हुए अपना पूरा सहयोग आयोजन समिति को दिया और आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया जिसके लिए आयोजन समिति आप सभी को हृदय से धन्यवाद प्रेषित करती है