आय से अधिक संपत्ति मामले में शासकीय सहकारिता समिति के घर लोकायुक्त का छापा
संवाददाता सुनील यादव कटनी
कटनी । आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर से आई 12 सदस्यीय लोकायुक्त की टीम ने स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी शासकीय सहकारिता समिति प्रबंधक शिव शंकर दुबे के घर पर छापा मारा है । यहां करीब डेढ़ करोड़ की राशि चिन्हित की गई है। सुबह से ही आज यहां अफरा-तफरी मची है । छापे की कार्रवाई से लेकर शासकीय सहकारिता समिति प्रबंधक भी हलाकान है । जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बताया कि अभी तक दो मकान एक दुकान सहित सोने-चांदी के जेवरात वह नगर जप्त किए गए हैं जिनकी लगभग कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक की आंकी गई है।
सरसवाही में शासकीय सहकारिता समिति प्रबंधक शिव शंकर दुबे के घर छापा पड़ा है। अभी भी छानबीन चल रही है। वहीं इस पूरे मामले पर शासकीय सहकारिता समिति के प्रबंधक का कहना है कि हमारे विरोधियों की झूठी शिकायत पर कारवाही हो रही है क्योंकि वह गलत है जो भी दस्तावेज लोकायुक्त को मिले हैं वह है फाइनेंस हैं अवैध संपत्ति बिल्कुल नहीं है । बहरहाल जबलपुर लोकल टीम की कार्यवाही अभी भी जारी है अनुमान लगाया जाता है कि डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा देर शाम तक हो सकता है ।