केंद्रीय मंत्री ने पैसिंजर ट्रेन को दिखाई हरीझंडी

Scn news india

योगेश चौरसिया मंडला

मंडला जिले की जन्ता काफी दिनों से ट्रेन की मांग कर रही थी आज इस सपने को मंडला सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के प्रयासों से मंडला जिले को पैसिंजर ट्रेन की सौगात मिली है। जानकारी अनुसार बतादें इस ट्रेन को हरीझंडी दिखा कर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रवाना किया- यह ट्रेन मंडला फोर्ट से चलेगी जो नैनपुर होकर जबलपुर पहुँचेगी जहां से पुनः मंडला के लिऐ बापिष होगी। वही बतादें इस ट्रेन के चलने से मंडला जिले की जन्ता को आवागमन में काफी फायदा मिलेगा साथ ही पर्यटन व व्यवसायक क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। बतादें उक्त कार्यक्रम में वर्चुल मीटिंग के माध्यम से केंद्रीय रेलमंत्री जुड़े।

वही केंदीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा जिले की जन्ता काफी वर्षो से ट्रेन की मांग कर रही थी लेकिन पिछली सरकारों की वजह से यह मांग पूर्ण नही हो पाई लेकिन जैसे ही केंद्र में मोदी सरकार आई वैसे ही मैंने इस बात को प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के समक्ष रखा और आज मंडला जिले की जन्ता का सपना साकार हो गया। हम आंगे भी प्रयास करेगें कि मंडला जिले से और भी ट्रेनें चलेगी हम उसके प्रयास में लगे हुऐ है।

 

फग्गन सिंह कुलस्ते- केंद्रीयमंत्री

राहुल सिसौदिया- मंडला