जीपीएल जनता नगर प्रीमियर का आयोजन
जीपीएल जनता नगर प्रीमियर आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सिराज कुरैशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए , जिसमें पहला मैच ग्रीन सिटी क्लब वर्सेस नाइट राइडर ब्लू के मध्य खेला गया इसमें ग्रीन सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों पर 132 रन बनाकर 133 रनों का लक्ष्य टीम नाइट राइडर ब्लू को दिया जिसने आसिफ अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन अपनी टीम के लिए बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम नाइट राइडर ब्लू ने के तरफ से जीत सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 80 रन बनाए और 11 वे ओवर पर ही यह मैच 7 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीतसिंह रहे और टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश दिलाया,
आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला AJ इलेवन वर्सेस लखनादौन खेल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें लखनादौन खेल क्लब की तरफ से बलधर यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन 93 रन बनाकर रन आउट हुए बलधर और निर्धारित 12 ओवरों पर 163 रन बनाये और 164 रन का लक्ष्य Aj 11 को दिया, यह मैच अच्छा बहुत रोमांचक हुआ लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इलेवन जिसकी शुरुआत अच्छी नहीं थी एक पल ऐसा लगा कि ए जे के हाथों से यह मैच निकल जाएगा लेकिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए Aj 11के बैट्समैन अनिल तिवारी के, 58 रन एवं अरविंद सोनी चंदू के शानदार 86 रनों की पारी खेलकर मैच का पड़ला ही पलटा दिया और लखनादौन के हाथों से मैच निकालकर यह मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अरविंद सोनी रहे और AJ इलेवन ने यह मैच जीतकर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया l कल इस प्रतियोगिता के सुपर शानदार 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, पहला सेमीफाइनल मैच
जो कि एजे 11 🆚 नाइट राइडर्स ब्लू के मध्य सुबह 7:30 am खेला जाएगाl
और दूसरा सेमीफाइनल मैच
गजानन स्पोर्ट्स क्लब 🆚 सिवनी बॉयज सिवनी के मध्य 9:30 बजे से खेला जाएगा l