बारात लाने के बदले मांगे 5 लाख कैश और कार, पंहुचे हवालात
एड.फैजान पटेल
भोपाल-राजधानी के बैरसिया में बारात लाने के बदले मांगे 5 लाख कैश और कार, जबकि निकाह से पहले युवती के पिता दे चुके दहेज, पिता के काफी मिन्नते करने के बावजूद नहीं माना परिवार,दुल्हन पक्ष के लोगों ने मानसिक तनाव के चलते पुलिस से लगाई मदद की गुहार,पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।