समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 5 मार्च से बढ़ाकर 10 मार्च की
एड.फैजान पटेल
भोपाल -मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है।समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस तारीख को अब 5 मार्च से बढाकर 10 मार्च कर दिया गया है। वही अबतक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 17 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। राज्य शासन की तरफ से एक क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य 1937 रुपय रखा गया है। इसी कीमत पर इस वर्ष सरकार गेहूं की खरीदी करेगी। सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वह समय पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें।