नंदी बाबा पानी पीने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैली,लगी भीड़
राजेश साबले तहसील ब्यूरो
ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में एक अजीब सा नजारा देखने को मिल रहा है। आज लोगों की आस्था का केंद्र शिव मंदिर में नंदी बाबा के पानी पीने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। बस फिर क्या था सभी अपने-अपने घरों से शिव मंदिर की ओर हाथ में लोटा और चम्मच लेकर आने लगे। और शिव मंदिर में लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई है अब इसे अंधविश्वास कहें या लोगों की भगवान के प्रति आस्था। कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन यह बात सत्य है कि लोगों की भगवान के प्रति विश्वास बढ़ता चला जा रहा है इसी को देखते हुए आज शिव मंदिर में लोगों का हुजूम उमड़ पढ़ रहा है ,
निष्कर्ष जो भी निकले लेकिन घर से निकलकर मंदिर तक लोगों का आना आकर्षण का केंद्र बन गया है। देखने वाले भी उत्सुकता से पूछ रहे हैं कि आखिर क्या हो गया है जो लोग शिव मंदिर पर कितनी भीड़ उमड़ रही है। कोई कह रहा है कि सीहोर वाले मिश्रा जी का कमाल है और कोई अपने अपने तर्क लगा रहा है दूसरे गांव से भी खबर आ रही है कि नंदी बाबा कहीं दूध तो कहीं पानी पी रहे हैं आमला वासुदेव गलफट जी ने बताया कि उनके गांव में भोले बाबा के ऊपर लपेटे सांप दूध पी रहा है।